भगवान की भक्ति प्राप्त करने हेतु मंत्र
In Hindi:-
अब प्रभु कृपा करहूँ एहिं भांती |
सब तजि भजन करहूँ दिन राती ||
In English:-Ab Prabhu Kripa Karahun Eahin Bhanti |
Sab Taji Bhajan Karahu Din Raati ||
यह मंत्र (चौपाई) गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस के किष्किंधाकांड से ली गई है, इसमें भगवान से भक्त ने कहा है कि- हे प्रभु अगर कृपा करनी है तो ऐसी कीजिये कि मैं सब कुछ छोडकर दिन-रात केवल आपका ही भजन (स्मरण) करता रहूँ |अत: इस मंत्र का जाप करने से आपको प्रभु कि भक्ति प्राप्त होगी और इस मंत्र का प्रतिदिन स्मरण करने से प्रभु श्रीरामचंद्र कि कृपा होती है, तथा सुख व समृद्धि कि वृद्धि होती है |
No comments:
Post a Comment