Tuesday, 19 November 2013

beejakshara mantra Mantra to Getting True Devotion of God

भगवान की भक्ति प्राप्त करने हेतु मंत्र

This mantra’s from kishkindha kand of Ramcharitmanas and by chanting this mantra, you will getting success everywhere in life.

In Hindi:-

अब प्रभु कृपा करहूँ एहिं भांती |
सब तजि भजन करहूँ दिन राती ||

In English:-

Ab Prabhu Kripa Karahun Eahin Bhanti |
Sab Taji Bhajan Karahu Din Raati ||

यह मंत्र (चौपाई) गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस के किष्किंधाकांड से ली गई है, इसमें भगवान से भक्त ने कहा है कि- हे प्रभु अगर कृपा करनी है तो ऐसी कीजिये कि मैं सब कुछ छोडकर दिन-रात केवल आपका ही भजन (स्मरण) करता रहूँ |

अत: इस मंत्र का जाप करने से आपको प्रभु कि भक्ति प्राप्त होगी और इस मंत्र का प्रतिदिन स्मरण करने से प्रभु श्रीरामचंद्र कि कृपा होती है, तथा सुख व समृद्धि कि वृद्धि होती है |

No comments:

Post a Comment

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...