Monday, 11 November 2013

beejakshara mantra Saraswati Mantra (Saraswati Vandana)

!! सरस्वती मन्त्र !! 

In Hindi:-
Goddess Sarsawati
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता 
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना |
या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिर्देवै: सदा वन्दिता 
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा ||

In English:-

Yaa Kundentutusharhardhavala Yaa Shubhravastravruta |
Yaa Veenavardandmanditakara Yaa Shvetpadmasanaa 
Yaa Brahmachyutshankarprabhritibhirdeve: Sada Vandita 
Sa Mam Patu Saraswati Bhagawati Ni:sheshajadyapha ||

अर्थात हे देवी, कुंद पुष्प जैसी, चंद्र जैसी और बर्फ जैसी सफ़ेद बूंदों कि माला वाली, सफ़ेद वस्त्र धारण करने वाली और श्वेत कमल के आसन पर विराजित, जिस देवी का ध्यान ब्रह्मा, विष्णु और महेश आदि जिनकी सदैव स्तुति करते है और जो बुद्धि कि जड़ता को नाश करके परम बुद्धिमान बना देती है, ऐसी सरस्वती माता को में बारंबार प्रणाम करता हूँ | और उनको वंदन करता हूँ |

इस मंत्र का जाप मुख्यत: विद्यार्थियों को करना चाहिए जिससे कि माता सरस्वती कि कृपा उन पर होती रहे व वे अपना प्रत्येक निर्णय विवेक और बुद्धिमता से ले सके |

इस मंत्र का जाप प्रतिदिन करना चाहिए और कम से कम 21 दिनों तक करे या जब तक कि आपका मनोरथ पूर्ण न हो जावे |

No comments:

Post a Comment

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...