मुक़दमा जीतने के लिए
श्री रामभक्त हनुमान जी के लिए इस संसार में कोई भी कार्य दुष्कर नहीं है | भक्तशिरोमणि हनुमान जी की कृपा होने पर उनके भक्तों के भी सभी कार्य उतनी ही सुगमता से हो जाते हैं जैसे हनुमान जी प्रभु श्री राम के कार्य को करते हैं |
तुलसीदास जी ने हनुमान जी का बड़ा सुन्दर वर्णन किया है :-
विद्यावान गुणी अति चातुर,
राम काज करिबे को आतुर |
तथा
दुर्गम काज जगत के जेते,
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते |
अतएव जो कोई भी भक्त श्रृद्धा सहित श्री राम और हनुमान जी की वंदना करता है और नीचे दिए गए मंत्र का विधिपूर्वक जप करता है तो सभी प्रकार के मुकदमो और प्रतिष्टा पतन करने वाले जूठे दावों का तुरंत ही निराकरण होता है |
मंत्र इस प्रकार है:-
In Hindi:-
पवन तनय बल पवन समाना |
बुधि बिबेक बिग्यान निधाना ||
बुधि बिबेक बिग्यान निधाना ||
In English:-
Pavan Tanay Bal Pavan Samana |
Budhi Bibek Bigyan Nidhana ||
Budhi Bibek Bigyan Nidhana ||
मंत्र जाप विधि :- इस मंत्र को मंगलवार या शनिवार को पूर्व या उत्तर में मुख करके जाप करना चाहिए या मंत्र सिद्ध कर लेना चाहिए | और भगवान राम में पूर्ण आस्था रखते हुए अगर कोई भक्त इस मंत्र का जाप करता है तो इससे वह सभी प्रकार कि आपदाओं से मुक्त हो जाता है | और सभी प्रकार के मुकदमों में विजयश्री हासिल करता है | तभी तो प्रभु के लिए कहा जाता है :-
कवन सो काज कठिन जग माही,
जो नहीं होई तात तुम्ह पाई |
Click Play To Watch The Video of This Mantra
No comments:
Post a Comment