Tuesday, 12 November 2013

beejakshara mantra Mantra for Getting Mental Strength

Mantra To Getting Physical, Mental And Spiritual Strength 

शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त करने हेतु प्रतिदिन सुबह और शाम को निम्न मंत्र का 21 बार जाप करना चाहिए और भगवान श्री कृष्ण का निरन्तर ध्यान करते रहना चाहिए |

यह षोडाक्षरी मंत्र कहलाता है और इस मंत्र का प्रभाव अद्भुत है | इस मंत्र से भगवान नारायण के दोनों रूपों श्री राम और कृष्ण की स्तुति होती है | इस मंत्र के जाप से साधक को मानसिक शांति मिलती है और क्लेशों से छुटकारा मिलता है |



मंत्र इस प्रकार से है :-

In Hindi:-

हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे |
हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे ||

In English:-

Hare Ram Hare Ram, Ram Ram Hare Hare |
Hare Krishna Hare Krishna, Krishna Krishna Hare Hare ||

अत: साधको को प्रतिदिन इस मंत्र का अधिकाधिक जाप कारण चाहिए और कीर्तन करते हुए इस मंत्र को जपते रहना चाहिए | जिससे आप सभी प्रकार की बाधाओं और चिंताओं से छुटकारा पा सकेंगे | इस मंत्र के प्रभाव से आप मानसिक शांति तथा शक्ति का संचार करेंगे |

No comments:

Post a Comment

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...