Wednesday, 27 November 2013

beejakshara mantra God Agni Beej Mantra

अग्नि देव बीज मंत्र
Agni Dev
अग्नि हिन्दू धर्म में आग के देवता हैं । वो सभी देवताओं के लिये यज्ञ-वस्तु भरण करने का माध्यम माने जाते हैं | इसलिये उनकी उपाधि भारत है । वैदिक काल में अग्नि सबसे ऊँचे देवों में से एक मने जाते है । और जितने भी हिन्दू यज्ञ, हवन और विवाह होते है उसमें अग्नि द्वारा ही देवताओं की पूजा की जाती है ।



In Hindi:-

ॐ अग्नये स्वाहा ।
इदं अग्नये इदं न मम॥

In English:-

Ohm Agnaye Swaha |
Idam Agnaye Idam Na Mam ||

अत: हिंदू धर्म के अनुसार यज्ञ हवं आदि करने से पहले अग्नि देव कि पूजा की जाती है | और इस मंत्र के द्वारा अग्नि देव की पूजा करनी चाहिए |

No comments:

Post a Comment

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...